एनएल चर्चा 134: संसद सत्र से अपेक्षा और अन्य घटनाएं


Episode Artwork
1.0x
0% played 00:00 00:00
Sep 19 2020 72 mins   32

एनएल चर्चा का 134वां अंक संसद के मानसून सत्र में कोविड-19 के मद्देनजर किए गए बदलावों और सरकार द्वारा अध्यादेशों के जरिए लागू किए गए नए कानूनों पर केंद्रित रहा. इस दौरान सरकार की कृषि नीति से नाराज़ होकर बरवक़्त एनडीए में भाजपा की सबसे पुरानी सहयोगी अकाली दल ने विरोध शुरू कर दिया है, अकाली दल के कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इस्तीफ़ा, भारत- चीन के बिगड़ते रिश्ते, और कृषि नीतियों के दीर्घकालिक प्रभाव का जिक्र भी हुआ. 


इस बार की चर्चा में खास मेहमान साकेत सूर्या जुड़े, जिनका संबंध पीआरएस लेजिस्लेटिव से है. यह संस्था, संसद की गतिविधियों और नीतियों पर शोध और विश्लेषण का काम करती है. न्यूज़लॉन्ड्री के सह संपादक शार्दुल कात्यान भी चर्चा में शामिल हुए. इस अंक का संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के एसोसिएट एडिटर मेघनाद एस ने किया.


सलाह और सुझाव:


मेघनाद

अ टेकी एंड अ न्यूरोसाइंटिस्ट रिव्यु ‘द सोशल डिलेमा’

फेसबुक कर्मचारी का 6600 शब्द के मेमो के खुलासे

गेम - अमंग अस


शार्दूल

कॉन्स्टिट्यूशन - भारतीय संविधान पर सीरीज़

फिल्म कैफीन

गेम - द एल्डर स्क्रोल्स 5 - स्कायरिम


-



Hosted on Acast. See acast.com/privacy for more information.