मॉब लिंचिंग: क्या है व्हाट्सएप की भूमिका?


Episode Artwork
1.0x
0% played 00:00 00:00
Apr 14 2019 26 mins  
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप अफवाहों और फेक न्यूज़ के आधार पर देशभर में पिछले एक महीने में 20 लोगों की हत्या हो चुकी है. क्विंट की रिपोर्ट के मुताबिक 2015 से अबतक मॉब लिंचिंग में 65 लोगों की जान जा चुकी है. भारत सरकार ने व्हाट्सएप को अफवाहों पर लगाम लगाने की चेतावनी दी है. जबाव में व्हाट्सएप ने सरकार से कहा कि वह भारत में व्हाट्सएप के दुरुपयोग से चिंतित है. "यह एक चुनौती है और हमें भारत सरकार, नागरिक समाज और तकनीकी कंपनियों को साथ मिलकर काम करना पड़ेगा."साथ ही व्हाट्सएप ने अखबारों में भी विज्ञापन दिया. यह कुछ साधारण सलाह हैं जिसे व्हाट्सएप संदेशों के मद्देनज़र ध्यान दिया जाना है. मसलन व्हाट्सएप पर प्राप्त संदेश को फॉरवर्ड करने के पहले समझना, सवाल करना, दूसरे स्रोतों से क्रॉसचेक करना और सोच-विचार कर कुछ भी साझा करने जैसी सलाहें शामिल थी. सुनिए क्या है इसपर पत्रकारों की राय.

Hosted on Acast. See acast.com/privacy for more information.