एनएल चर्चा 79: धारा 370, राम मंदिर विवाद, स्वराज का निधन और अन्य


Episode Artwork
1.0x
0% played 00:00 00:00
Aug 10 2019 52 mins  
तमाम सियासी उठापटक के कारण ये सप्ताह बेहद चर्चित रहा. इस सप्ताह संसद में जो फैसले लिए गए उनमें से कुछ भारत में और कुछ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का कारण बने. संसद द्वारा कश्मीर की स्वायत्ता से जुड़े अनुच्छेद 370 और 35A को समाप्त करने का फैसला लिया गया है. इस फैसले के बाद जम्मू और कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त हो गया और उस पर केंद्र सरकार के निर्णय सीधे तौर पर लागू होंगे. इसी के साथ जम्मू और कश्मीर के पुनर्गठन सम्बन्धी बिल भी पास किया गया है. जम्मू और कश्मीर का विभाजन दो हिस्सों में किया गया है. जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश होगा इसके साथ ही लद्दाख़ भी विधानसभा रहित केन्द्रशासित प्रदेश होगा. इसके अतिरिक्त 6 अगस्त से राम मंदिर के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में रोज़ाना सुनवाई शुरू कर दी गई है. लोकसभा द्वारा पोस्को एक्ट से सम्बंधित एक बिल पास किया गया ही जिसके बाद अब बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी पाए जाने पर आरोपी को मृत्युदंड देने का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा एक और दुखद खबर दिल्ली से आई जहां बीते मंगलवार 6 अगस्त को दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का हार्ट अटैक से निधन हो गया.हमारे इस ख़ास पॉडकास्ट ‘एनएल चर्चा’ में उपर्युक्त सभी मसलों पर चर्चा करने के लिए तीन ख़ास मेहमान मौजूद रहे. न्यूज़लॉन्ड्री के कार्यकारी संपादक अतुल चौरसिया के संचालन में वरिष्ठ पत्रकार अनिल यादव, न्यूज़लॉन्ड्री के स्तंभकार आनंद वर्धन और ‘कश्मीरनामा’ के लेखक अशोक कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में चर्चा की गई.

Hosted on Acast. See acast.com/privacy for more information.