Do Aur Do Pyaar| Short Review | Sajeev Sarathie | Film Ki Baat


Episode Artwork
1.0x
0% played 00:00 00:00
Apr 23 2024 1 mins  

प्रतीक गांधी क्या कमाल का एक्टर है, scam 92 की आपार सफलता के बाद बंदे ने बहुत ही समझ बूझ के साथ अपने लिए एक के बाद एक अलग तरह के रोल्स चुने, और किसी भी खांचे में कैद होने से खुद को बखूबी रोक लिया। इस सप्ताह रिलीस हुई दो और दो प्यार में वो अभिनय की पावर हाउस विद्या बालन के साथ दिखे हैं, हालांकि किरदार के हिसाब से प्रतीक विद्या से थोड़े कमतर लिखे गए हैं पर मजाल है कि अभिनय में वो कहीं भी विद्या से उन्नीस दिखे हों। और तो और अपनी कमाल की वाइस मॉड्यूलेशन से उन्होंने इस सीरियस फिल्म में अच्छी खासी कॉमेडी भी क्रिएट की है। मडगांव एक्सप्रेस के बाद एक और दमदार परफॉर्मेंस।

श्रीषा गुहा ने बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म में एक बोल्ड सब्जेक्ट पर बात की है। पहले के दौर में कम से कम भारत में तो शादियां लंबी टिक जाती थी क्योंकि तब शादी में पति पत्नी की भूमिकाएं तय होती थी और दोनों पक्ष इस व्यवस्था से में संतुष्ट भी थे शायद, पर बदलते समय के साथ आजकल के कपल्स को बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। बहुत से निर्णय भी उनके बीच एक खाई सी बन जाते हैं मसलन बच्चे करे या न करें, मां पिता के साथ रहें या उन्हें अपने साथ रखें या रखें भी या नहीं।

कपल्स के बीच प्यार कम होता है तो झगड़े भी सिमटने लगते हैं और रिश्ते की डाल सूखने लगती है। तो मूल रूप से ये एक रॉम कॉम ही है पर कमिटेड से इट्स कॉम्प्लिकेटेड की तरफ बढ़ते एक रिश्ते की रोलरकोटर राइड है, जो कम से कम एक बार जरूर देखी जा सकती है।

#DoAurDoPyaar #doaurdopyaartrailer #DoAurDoPyaarTeaser #romcom #VidyaBalan #PratikGandhi #ileanadcruz #SendhilRamamurthy #ShirshaGuhathakurta #sajeevsarathie