एम्स फाउंडर डायरेक्टर से जाने पेशेंट्स राइट्स: Ep 66


Episode Artwork
1.0x
0% played 00:00 00:00
May 09 2024 77 mins  
किताबवाला के इस एपिसोड में आप सुनेंगे एम्स भोपाल के फाउंडर डायरेक्टर डॉक्टर संदीप कुमार को उनकी किताब '51 सीक्रेट्स ऑफ़ गुड हेल्थ' पर बातचीत करते हुए. ये किताब डॉ. संदीप कुमार ने ये किताब अजय कुमार अग्रवाल के साथ मिलकर लिखी है. एपिसोड में डॉ. संदीप मेडिकल वर्ल्ड की कई बारीकियों पर बातचीत कर रहे हैं. किताब के ज़रिए एपिसोड में डॉ. संदीप कई अन्य महत्वपूर्ण सवालों पर भी बातचीत कर रहे हैं. जानिए एपिसोड में कि इलाज के बीच में पैसे की कमी हो तो किसी को क्या करना चाहिए. साथ ही जानिए कि सड़क दुर्घटना के समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए और सीपीआर कैसे देना चाहिए.