America की CIA ने क्यों छिपाया India में Nuclear Device?: Crime Branch


Episode Artwork
1.0x
0% played 00:00 00:00
Mar 04 2025 45 mins  
आर.के. यादव भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) के पूर्व अधिकारी हैं. उन्होंने भारतीय खुफिया तंत्र को मजबूत बनाने में अहम योगदान दिया और कई महत्वपूर्ण मिशनों पर काम किया है. अपने अनुभव को उन्होंने "Mission R&AW" नाम की किताब में लिखा है. इस किताब में भारत की गुप्तचर एजेंसी के इतिहास, उसके काम करने के तरीके और कई मिशन के बारे में जानकारी दी गई है. क्राइम ब्रांच के इस एपिसोड में आर.के. यादव गेस्ट हैं. उन्होंने अरविंद ओझा के हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया.

Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.

प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउड मिक्सिंग: रोहन भारतीय