Mar 16 2025 1 mins
होने लगी है जिस्म में जुम्बिश तो देखिए | दुष्यंत कुमार
होने लगी है जिस्म में जुम्बिश तो देखिए
इस परकटे परिन्दे की कोशिश तो देखिए।
गूंगे निकल पड़े हैं, ज़ुबाँ की तलाश में,
सरकार के खिलाफ़ ये साज़िश तो देखिए।
बरसात आ गई तो दरकने लगी ज़मीन,
सूखा मचा रही ये बारिश तो देखिए।
उनकी अपील है कि उन्हें हम मदद करें,
चाकू की पसलियों से गुज़ारिश तो देखिए ।
जिसने नज़र उठाई वही शख्स गुम हुआ,
इस जिस्म के तिलिस्म की बंदिश तो देखिए।