किरण बेदी का, यूएन शान्तिरक्षा का बेमिसाल सफ़र


Episode Artwork
1.0x
0% played 00:00 00:00
Feb 27 2025 40 mins  

भारत की राजधानी नई दिल्ली में, 24 और 25 फ़रवरी को महिला शान्तिरक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें 'वैश्विक दक्षिण' क्षेत्र के देशों के 35 सैनिक योगदानकर्ता देशों की महिला शान्तिरक्षकों ने भाग लिया. संयुक्त राष्ट्र की पहली महिला पुलिस सलाहकार, भारत की डॉक्टर किरण बेदी ने भी इस सम्मेलन में शिरकत की. 

यूएन न्यूज़ की अंशु शर्मा ने, किरण बेदी से, एक शान्तिरक्षक के तौर पर संयुक्त राष्ट्र में उनके सफ़र के बारे में विस्तार से बातचीत की और पूछा कि शान्तिरक्षा के लिए उनका चुनाव किस तरह हुआ व उनके लिए यह अनुभव कैसा रहा? 

किरण बेदी ने बताया कि वर्ष 2000 में, जब सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1325 के तहत, सभी शान्ति और सुरक्षा प्रयासों में, महिलाओं की भागेदारी बढ़ाने का प्रावधान किया गया, तब भारत के विदेश मंत्रालय से आए एक फ़ोन ने उनके करियर की दिशा ही बदल दी.